Top 10 Current Affairs 30 December 2020

 🔰 30 December 2020 Current Affairs


Q.1. भारत के पहले परागणकर्ता पार्क का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?

Ans. उत्तराखंड


Q.2. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के IG के रूप में किसने पदभार संभाला है ?

Ans. सुनील कुमार


Q.3. किस देश ने रिमोट सेंसिंग उपग्रह 'याओगन  - 33' लांच किया है ?

Ans. चीन


Q.4. किस राज्य सरकार ने नई सौर निति की घोषणा की है ?

Ans. गुजरात


Q.5. भारत का पहला राइस ATM कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

Ans. कर्नाटक


Q.6. किस ने दिल्ली में DGNCC नामक डिजिटल फोरम लांच किया है ?

Ans. अजय कुमार


Q.7. भारत और किस देश की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में PASSEX अभ्यास का आयोजन किया है ?

Ans. वियतनाम


Q.8. जम्मू कश्मीर की पहली महिला यात्री बस चालाक कौन बनीं हैं ?

Ans. पूजा देवी


Q.9. किस राज्य सरकार ने स्कूल में सिख गुरुओं का इतिहास शामिल करने का निर्णय लिया है ?

Ans. उत्तर प्रदेश


Q.10. किस देश के टेनिस खिलाड़ी तैमूर स्माइलोव पर सात साल का प्रतिबंध लगा है ?

Ans. उज्बेकिस्तान



👩‍🎓👮 दोस्तों को शेयर करें 👩‍✈️🙇

Comments

Popular posts from this blog

CLASS NOTES OF KAJAL MA'AM PDF / NUTRITION &VITAMIN IN ENGLISH

हाल ही में नागालैंड सरकार ने बैनरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है | Most Important For Exam

Daily CURRENT AFFAIRS/ 15-JAN-2020